नई दिल्ली: नंबर-1 इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की रेस में वॉट्सऐप (WhatsApp) और सिग्नल (Signal) ऐप को पछाड़ टेलीग्राम (Telegram) सबसे आगे निकल गया है. डेटा एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर (Sensor Tower) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में टेलीग्राम दुनियाभर का मोस्ट डाउनलोडेड नॉन-गेमिंग ऐप रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि टेलीग्राम को वॉट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर हुए विवाद का सीधा फायदा मिला है.
जानिए किस ऐप को मिली कौन सी रैंक?
अगर आंकड़ों पर गौर करें, तो जनवरी 2021 में टेलीग्राम ऐप की भारत में 24 प्रतिशत डाउनलोडिंग मिली है. जबकि दुनियाभर में इसे 6.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है. पिछले साल जनवरी 2020 की तुलना में टेलीग्राम ऐप 3.8 गुना अधिक डाउनलोड किया गया है. इसी तरह दूसरे नंबर पर टिक टॉक (TikTok), तीसरे नंबर पर सिग्नल (Signal) और चौथे नंबर पर फेसबुक (Facebook) ने अपनी जगह बनाई है. वहीं वॉट्सऐप दो पायदान नीचे गिरकर अब 5वें नंबर पर आ गया है.