किसान आंदोलन को लेकर जब से पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट किया है, पूरी दुनिया की नजर भारत में चल रहे इस आंदोलन पर जा टिकी है. आलम ये हो गया है कि जिसका इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है, वो सब भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. इस लिस्ट में मिया खलीफा से लेकर एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का नाम आ रहा है. अब अक्षय कुमार ने उन तमाम सेलेब्स को आईना दिखाने की कोशिश की है.
किसान आंदोलन पर बयानबाजी से बिफरे अक्षय कुमार
एक्टर ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा है- किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा है. उनकी परेशानियों का हर संभाव समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है.