किसान यूनियन के लोगो ने किया धरना प्रदर्शन

सिद्धार्थ नगर :जनपद सिद्धार्थनगर कें विकास भवन परिसर में भारतीय किसान यूनियन के लोगो ने विकास खण्ड लोटन बाजार में ब्लाक कर्मियो ने भारतीय किसान यूनियन के महिला के साथ दुर्व्यवहार का लगाया आरोप। इसी को लेकर विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे  किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी ने बताया कि लोटन थाना में तहरीर भी दे दिया गया है।

धरना प्रदर्शन करते हुए

जहा सरकार किसान को लेकर मंथन कर रही है वहीं पर किसान यूनियन महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है इसमें किसान यूनियन के लोगो ने धरने पर बैठ कर न्याय कि गुहार लगा रहे है और उनका ये भी कहना है कि ग्राम पंचायतों में पात्र को आवास ना देकर अपात्र को दिया जा रहा है  और सरकार की धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है किसान यूनियन के लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि आवास का पैसा लाभार्थियों के खाते में ना जाकर कर्मचारियों के खाते में चल गया है।