Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

मटिहनवा में मनरेगा गाइडलाइन का खुल्लम खुल्ला किया जा रहा उल्लंघन

बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत
आत्माराम यादव पुत्र हीरालाल यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत किया है और आरोप लगाया है कि ग्राम सभा मटिहनवा में ताल के नाम कुछ जमीन जिसमे कार्यदाई संस्था द्वारा गलत तरीके से जाब कार्ड से काम न कराकर जेसीबी मशीन से ब्लॉक के कर्मचारियों एवं कुछ ठेकेदारों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है जो मनरेगा गॉड लाइन का खुल्लम खुल्ला उलंघन किया जा रहा है इस संबंध को लेकर के मुख्य विकास अधिकारी से वार्तालाप हुई तो मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी और ए0पी0ओ0 बृजमनगंज से बात हुआ तो ए0पी0ओ0 शशिकांत ने कहा है कि तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी