Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर विकास कार्य बाधित अधूरे पड़े सार्वजनिक शौचालय

महराजगंज जनपद के बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोतहा रिसालपुर में स्वच्छ भारत अभियान की हवा निकल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महारजगंज जनपद के ग्रामीण इलाके को पूरी तरह खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर चूका है। कुछ समय पहले बड़े तामझाम के साथ क्षेत्र में लक्ष्मीपुर ब्लॉक को ओडीएफ घोषित किया गया था। लेकिन स्थिति फिर जस के तस बनी हुई है। लोग खुले में शौच जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता की अमलीजामा पहनाने को लेकर घर-घर शौचालय बनाए गए। लेकिन वह तो कागजी खाना पूर्ति था। परिणाम स्वरूप शौचालय बने तो हैं। लेकिन किसी का छत नही और किसी का सीट तो किसी का दरबाजा ही नही। गांव के जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान के मिलिभगत से सब पूरा करा दिया गया। भोतहा रिसालपुर ग्राम पंचायत की स्थिति बहुत ही बदतर है। यहां बनाए गए अधिकांश शौचालय आधे अधूरे हैं। कहने को तो लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र (ओडीएफ) घोषित हैं। परंतु कुछ ही दिन में यहां ओडीएफ टांय-टांय फिस हो गया। गाँव भोतहा रिसालपुर के अजोरा, संभा, अंजलि, झिंनी, का कहना है। कि एक क़िस्त मिलने के बाद दूसरा क़िस्त अभी तक नही मिला है। कैसे पूरा करें इज्जत घर का निर्माण????
इस संबध में डीडीओ जगदीश त्रिपाठी से फोन पर बात हुआ तो उनका कहना है कि मामला का ज़ाच कर आवश्यक कारवाही किया जाएगा।