Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

विकलांग जनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु आॅकलन शिविर 15 से 19 फरवरी तक आयोजित होंगे

विकलांग जनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु आॅकलन शिविर 15 से 19 फरवरी तक आयोजित होंगे

शिविर का समय—सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक,

सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिकों) के सहयोग से भारत सरकार की एडिप (स्पेशल) योजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर जनपदीय क्षेत्र में निवासरत ऐसे समस्त विकलांग जन जिनकी आय रु0 15000/- प्रतिमाह से कम है। तथा जिनके पास मान्यता प्राप्त विकलांगता प्रमाण-पत्र उपलब्ध हैं। के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण आॅकलन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


आयोजित शिविरों का विवरण निम्नवत हैंः- दिनांक 15 फरवरी, 2021 दिन सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय परिसर नौगढ़, लोटन, बर्डपुर, दिनांक 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार को विकास खंड परिसर बांसी, खेसरहा, मिठवल, दिनांक 17 फरवरी 2021 दिन बुधवार को विकास खंड डुमरियागंज, भनवापुर, दिनांक 18 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को विकास खंड इटवा, खुनियांव, बढ़नी, दिनांक 19 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को विकास खंड शोहरातगंढ, जोगिया, उसका बाजार, में आयोजन किया जाएगा।
आयोजित आॅकलन शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण जैसे- ट्राई-साइकिल, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टिबाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ एवं पैर आदि। की आवश्यकता वाले विकलांगजनों का परीक्षण किया जाएगा। जिन्हें 3-4 सप्ताह के उपरान्त किसी तिथि मे वितरण शिविर आयोजित कर वितरित किया जाएगा। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। उपरोक्त योजना का लाभ उठाने के लिए विकलांगजन निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बी०पी०एल० कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) नवीनतम आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण-पत्र दर्शाती हुई एक फोटो के साथ उपस्थित हों।
उक्त के अतिरिक्त ऐसे विकलांग जन जिन्हें विकलांग जन विकास विभाग, लखनऊ द्वारा विकलांग पेंशन प्राप्त हो रही है। वो विकलांग अपने आधार कार्ड लिंक किए जाने हेतु अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक एवं विकलांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा एक फोटो के साथ आॅकलन शिविर में आधार लिंक सेल में जमा कर सकते हैं।

Report – Abdul Hakeem