Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

Maharajganj: न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल के प्रबधंक ने किया 10 माह का फीस माफ।

महराजगंज- धानी ब्लाक के अंतर्गत न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने कोरोना जैसे भीषण महामारी को देखते हुए न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे विद्यर्थियों का एक से आठ तक का शुल्क 10 माह तक माफ कर दिया और अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र में अपना संस्था चलाते है जो काफी गरीब परिवार के लोग पढ़ते है और साशन द्वारा आदेश किये हुए एक मार्च 2021 से एक से पांच तक विद्यालय संचालित होगा जो 1 से 8 तक 10 माह का शुल्क माफ किया जा रहा है।