दयादीन प्रसाद जोखनी देवी स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता

धानी ब्लाक के अन्तर्गत नौसागर के बंगला चौराहा पर स्तिथ विद्यालय दयादीन प्रसाद जोखनी देवी स्कूल पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 10 के बच्चे और बच्चियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में बचगंगपुर पूर्व प्रधान राजकमल चौधरी रहे ।विद्यालय के कला के शिक्षक अरूण कुमार गौड़ के संरक्षण में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद विश्वकर्मा तथा रामकमल चौधरी

द्वारा प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुये उनका उत्साह वर्धन एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गयी। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता – सोनी वरूण तथा रीना सहानी ,द्वितीय विजेता- विभा यादव तथा रमाकान्त जायसवाल, तृतीय विजेता- सुजीत वरूण तथा सलमान की टीम विजेता रही। सभी टीमों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया ।
साथ में विद्यालय के रामप्रीत विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, कमलेश, कुलदीप गुप्ता, विवेक विश्वकर्मा, अब्दुल हकीम, शबाना, आसबा ,प्रियंका तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं मौजूद रही

तहसील प्रभारी अब्दुल हकीम की रिपोर्ट