समाज सेवी नियाज अहमद को लोगो ने दी जन्म दिन की बधाई

धानी ब्लाक के अंतर्गत नौसागर क्षेत्र के समाज सेवी नियाज अहमद का जन्म दिन पर केट काट कर जन्म दिन मनाया । ऐसे में समाज सेवी मुन्नू अंसारी, अकरम ,चंदन मद्धेशिया, अजय मौर्य, अर्जुन गुप्ता, मारूफ खान , राहुल शर्मा, अखिलेंद्र यादव ,धर्मेन्द्र यादव, मनोज मद्धेशिया, विकास भाई गुप्ता, सप्पू यादव, आशीष मद्देशिया समेत सैकडो लोगो ने दी बधाई।

अजय कुमार मौर्या की रिपोर्ट