महराजगंज के धानी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा नौसागर के बंगला चौराहा पर स्थिति विद्यालय आर0 एल0 पब्लिक स्कूल पर बसंत पंचमी के पावन अवसर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हुआ । इसके उपरांत विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें प्रथम विजेता सरिता की टीम, द्वितीय विजेता नीरज की टीम,। ये दोनों टीम कक्षा 10 की टीम थी ।तृतीय विजेता की कक्षा 6 से कु0 कल्पना की टीम । विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा सभी प्रतिभागी टीम तथा उपस्थित सभी शिक्षक / शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दिये । साथ ही साथ सभी शिक्षक राधेश्याम मिश्रा, रामकृपाल, दिलीप, दीपक मणि त्रिपाठी, त्रिशला, अंशिका , आतिया, सरिता तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

संपादक अशोक कुमार गुप्ता उर्फ अशोक भाई गुप्ता