Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

बसंत पंचमी के पावन पर्व आर एल पब्लिक स्कूल बंगला चौराहे पर हुआ सरस्वती पूजन

महराजगंज के धानी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा नौसागर के बंगला चौराहा पर स्थिति विद्यालय आर0 एल0 पब्लिक स्कूल पर बसंत पंचमी के पावन अवसर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हुआ । इसके उपरांत विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें प्रथम विजेता सरिता की टीम, द्वितीय विजेता नीरज की टीम,। ये दोनों टीम कक्षा 10 की टीम थी ।तृतीय विजेता की कक्षा 6 से कु0 कल्पना की टीम । विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा सभी प्रतिभागी टीम तथा उपस्थित सभी शिक्षक / शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दिये । साथ ही साथ सभी शिक्षक राधेश्याम मिश्रा, रामकृपाल, दिलीप, दीपक मणि त्रिपाठी, त्रिशला, अंशिका , आतिया, सरिता तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

संपादक अशोक कुमार गुप्ता उर्फ अशोक भाई गुप्ता