Latest / Breaking
Latest / Breaking
Wednesday, November 29, 2023

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य (कान्दू ) संगठन धानी ब्लॉक का गठन चन्दन कुमार मद्धेशिया (जिला उपाध्यक्ष ) के नेतृत्व मे किया गया

दिनांक 20-02-2021 दिन शनिवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य (कान्दू ) संगठन धानी ब्लॉक का गठन चन्दन कुमार मद्धेशिया (जिला उपाध्यक्ष ) के नेतृत्व मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विश्वनाथ मद्धेशिया( चेयरमैन निचलौल ) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रवण मद्धेशिया (जिला संरक्षक ), राकेश मद्धेशिया (जिला अध्यक्ष ), घनश्याम मद्धेशिया( प्रदेश कोषाध्यक्ष ) मौजूदगी मे संपन्न हुआ इस अवसर पर चन्दन कुमार मद्धेशिया जी ने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य मद्धेशिया समाज के गरीब, दबे, कुचले, बेरोजगार, शिक्षा से वंचित लोगों की सहायता करना एवं गरीब की लड़की की शादी हो या बीमारी हो उसकी सहायता करके उसको आगे बढ़ाना हैँ