महराजगज जनपद– के नौतनवा सशस्त्र सीमा बल 66वी वाहिनी के तत्त्वावधान में आयोजित नागररिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आज दोमुहान घाट स्थित बेस कैम्प पर सिद्धार्थ नगर व महराजगंज जिले के कुल 64 विद्यालयों के छात्र-छात्राओ में मुख्य अतिथि पंकज चौधरी सांसद महराजगंज,विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नौतनवा विधानसभा प्रभारी भाजपा समीर त्रिपाठी द्वारा खेल सामाग्री वितरित किया गया।कार्यक्रम में पहुचने पर मुख्य अतिथि का सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया तत्तपश्चात कार्यक्रम का आगाज जवानों द्वारा देशभक्ति गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ए वतना तेरे लिए, से हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार ने किया।
खेल सामाग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि “खेलकूद सामाग्री वितरण से बच्चो के अन्दर खेल के प्रति जुझारू पन व जागरूकता का संचार होता हैं इसके अलावा नागरिक कल्याण के कार्यक्रम कर सेवा,सुरक्षा व बंधुत्व की मिशाल पेश करते हैं।
विशिष्ट अतिथि ने बताया कि “SSB जवानों के द्वारा अपने मुख्य दायित्व सीमा की सुरक्षा के अलावा आमजन के बीच जनहितकारी कार्य किये जाते है जो आमजन व फोर्स के बीच की दूरियों को पाटने का कार्य करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समीर त्रिपाठी ने कहा कि “फोर्स के द्वारा इस तरह के जनहित के कार्य करने से आमजन के साथ अपनत्व बढ़ता है जिससे SSB के जवानों को सीमा की सुरक्षा करने में काफी सहूलियत मिलती है।
SSB के द्वितीय कमांड अधिकारी बरजीत सिंह ने संक्षिप्त रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि “हमारी बटालियन सीमा की सुरक्षा के अलावा कई प्रकार के जनहितकारी कार्य को करती चली आ रही है
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,प्रदीप सिंह,जिला महामंत्री भाजपा ऋषि त्रिपाठी,प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार, नंन्हे सिंह, बबुनन्दन शर्मा, उप कमांडेंट जीतलाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह के अलावा दोनों जिलों के विभीन्न स्कूलों से आये छात्र- छात्राएं,अध्यापक गण व विभिन्न गावो से आये प्रधान गणों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
