Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

रामनाथ पब्लिक प्राथमिक विद्यालय ने 10 माह की फीस किया माफ

 रामनाथ पब्लिक प्राथमिक विद्यालय नौसागर क्षेत्र धानी ने कोविड-19 से प्रभावित सत्र 2020-21 का L.K.G.से कक्षा 8 तक की पूरी फीस में से 10 माह की फीस माफ कर दिया गया है उक्त जानकारी रामनाथ पब्लिक प्राथमिक विद्यालय नौसागर के प्रबन्धक चंद्रशेखर गुप्ता ने देते हुए बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए किया गया है। वर्तमान सत्र में विद्यालय ने पढ़ाई पूरे प्रयास के साथ कराया है फिर भी उसे पर्याप्त न मानते हुए शासन के गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा जिसमे बच्चों के समस्त पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान भी विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया जिससे विद्यालय के ऊपर वित्तीय संकट है। लेकिन विद्यालय ने हमेशा अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के हित को सर्वोपरि रखा है। विद्यालय की उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए छात्र व समाज हित में 10 माह की फीस माफ की गयी है।