बृजमनगंज कस्बे के व्यवसायी रूपनारायण जायसवाल के मकान जिसमे दुकान भी थी में बीती रात आग लग जाने से दुकान में रखे सामान सहित घर का सब कुछ जल कर राख हो गया और लाखों का नुकसान हो गया।मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बृजमनगंज के बड़े और प्रतिष्ठित व्यापारी रूपनारायण जायसवाल जिनका मकान कालेज रोड पर है और उनके मकान के आगे के हिस्से में उनकी किराने की बड़ी दुकान है।बीती रात उनके घर सहभोज कार्यक्रम था कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सब लोग सोने चले गए जिसके बाद रात करीब 2 बजे गस्त कर रहे चौकीदारो ने दुकान से उठ रही आग की लपटों को देखा और लोगों को जगाया जिसके बाद आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे तब तक घर के लोग पिछले हिस्से में सोए हुए थे उसके बाद किसी तरह लोगो ने घर के लोगो को जगाया और घर से बाहर निकलने को कहा लेकिन तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थी कि घर के आगे से परिवार वालों का निकलना मुश्किल था उसके बाद घर वालो ने पीछे के रास्ते से घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।आग लगने की वजह से घर मे रखा सिलेंडर फट गया जिससे कि स्थिति और भयावह हो गई।आग लगने की सूचना पा कर बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुँच गये और कस्बे वासियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग और बढ़ती जा रही थी उसके बाद मौके पर फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह और सी ओ फरेन्दा अशोक मिश्रा भी पहुँच गये और आग बुझाने की कोशिश में लग गए थोड़ी देर बाद फायर विग्रेड की गाड़ियों के पहुँचने और कस्बे के युवाओं के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दुकान और मकान का पूरा समान जल कर राख हो चुका था।आग लगने की जानकारी होने पर योगेन्द्र यादव, , राकेश जायसवाल सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और कस्बे के सैकड़ों लोग मौके पर पहुँच कर आग को बुझाने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे रहे।वही विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह के रात में ही मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में सहयोग करने की सराहना लोगो द्वारा की जा रही है।
बृजमनगंज अज्ञात कारणों से दुकान मकान में लगी भीषण आग लाखो का नुकसान मौके पर पहुचे विधायक बजरंग बहादुर सिंह*
