Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज, बृजमनगंज से निकली बुद्ध से कबीर तक यात्रा

बृजमगंज क्षेत्र के अंतर्गत महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज में बुद्ध से कबीर तक यात्रा डाॅ विनोद कुमार मल्ल, डीजीपी, गुजरात के निर्देशन में पिछले चार सालों से न केवल पूर्वांचल में बल्कि पूरे भारत में की जा रही है। बुद्ध से कबीर तक पदयात्रा की शुरूआत डाॅ शमशाद अहमद खान(एसोसिएट प्रोफेसर, सेंट एण्ड्रयूज पीजी कालेज, गोरखपुर), डाॅ राम अवतार (प्रधानाचार्य, महात्मा गाँधी इ का बृजमनगंज) व डाॅ विजयश्री मल्ल ने फ्लैग ऑफ करके किया। इस पद यात्रा में बुद्ध से कबीर तक बैण्ड द्वारा बुद्ध से कबीर तक थीम सांग गाया जा रहा था। इस यात्रा का उद्देश्य अपनी साझी विरासत को सजोना है, प्रेम के धागे में पिरोना है ऐसा शैलेन्द्र कबीर जी इस यात्रा के दौरान बता रहे थे। इस यात्रा में छात्र एवं छात्राएं कबीर वाणी से लेकर रैदास रहीम बुद्ध डाॅ अम्बेडकर माता फुले व महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार बैनर पर लिखकर समाज में संदेश दे रहीं थीं। महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज बृजमनगंज से निकली यह यात्रा बृजनगंज रेलवे स्टेशन से होती हुई मस्जिद और पुनः टाऊन एरिया भ्रमण करती हुई विद्यालय पर आ लौटी।
बुद्ध से कबीर तक सभा की शुरूआत डाॅ विनोद मल्ल, अनुराधा मल्ल व डाॅ शमशाद अहमद खान द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके व पुष्पार्चन करके किया गया। डाॅ विजयश्री मल्ल ने अतिथियों का परिचय दिया और प्रधानाचार्य डाॅ राम अवतार ने अतिथियों का स्वागत करके हर्ष व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ राम अवतार ने कहा कि हमारे विद्यालय में ऐसे महान व्यक्तियों का आगमन निश्चय ही हमारे विद्यालय के छात्र/छात्राओं को प्रेरणा देगी, वे भी अपने अतिथियों जैसा बनने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए एडिशनल सीक्रेटरी अनुराधा मल्ल ने कहा कि बुद्ध हमारी ऐसी विरासत हैं, जिनसे सीख लेने पर हमारा जीवन सरल और सुगम हो जाता है। वहीं बुद्ध से कबीर तक बैण्ड द्वारा अति सुन्दर कबीर भजन प्रस्तुत किए गये, वहीं प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने बेटी की शिक्षा पर प्रेरक नाट्य का मंचन किया।
विशिष्ट अतिथि डाॅ शमशाद अहमद खान ने कहा कि हमारे महापुरूष वो संदेश देकर गये हैं जिससे पूरी दुनिया सीखती है, हमारी पहचान बुद्ध से है अम्बेडकर से हैं और गाँधी से है। विशिष्ट अतिथि डाॅ डीपी शास्त्री जी ने कहा कि हमें जीवन को बेहतर और बेहतर बनाने वाले मार्ग पर चलने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होना चाहिए।
मुख्य अतिथि डाॅ विनोद कुमार मल्ल ने बुद्ध और कबीर की महत्ता बताते हुए, मानवता की राह पर चलने और संविधान द्वारा बनाए गये राह पर चलने की शपथ दिलाए।
कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह स्वरूप डाॅ राम अवतार ने समाज सुधारक फुले दम्पति का चित्र पति-पत्नी डाॅ विनोद मल्ल व अनुराधा मल्ल को भेंट दिया। वहीं डाॅ विनोद मल्ल द्वारा बुद्ध से कबीर तक स्मृति चिन्ह विशिष्ट अतिथियों डाॅ शमशाद अहमद खान, डाॅ डीपी शास्त्री, डाॅ एस एस पटेल, जयप्रकाश पटेल, राम उजागिर आदि को भेट स्वरूप दिया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राम बरन राव ने किया।
कार्यक्रम में डाॅ हितेश सिंह, असिं प्रो मेरठ कालेज मेरठ, डाॅ रविन्द्र सिंह, प्रबंधक आशीष जायसवाल, फादर आनन्द, सुनील दत्त, देवयानी, आशुतोष मिश्र, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक राय, गोपाल कुमार, अजय मिश्र, भरत प्रसाद, नरसिंह चौरसिया, परशुराम चौरसिया, राकेश मौर्य, मंतोष जायसवाल, शाकुन्त पाण्डेय आदि शिक्षक, विद्यालय के वरिष्ट लिपिक श्याम कुंवर सिंह, कर्मचारी महफूज, अजय सिंह, धीरज, राजबहादुर, रामबेलास, आशा, गीता, अवतारी समेत बृजमनगंज के गणमान्य व्यक्ति से लेकर सैकड़ो छात्र/छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।