सिद्धार्थनगर के बी0 एस0 ए0 ग्राउंड में धरना देंते नवनियुक्त 169 प्राइमरी शिक्षक ।
अभी तक अपनी मांगो को लेकर सभी शिक्षक डटे हुए है।
और तब नही उठेंगे जब तक वेतन आदेश हो नहीं जाता।
शिक्षामंत्री का जिला होते हुए भी नवनियुक्त शिक्षकों को 5 महीने हो गए नौकरी करते हुए पर अभी तक सैलरी नही मिली है।
और वहीं अन्य जिलों में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन दिया जा चा चुका है।
