Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

मदनगोपाल यादव व राकेश यादव की अध्यक्षता में मनाई गई, रामनोहर लोहिया की जयंती

बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत रमगढ़वा चौराहा पर दिन में 11:00 बजे से समाजवाद के महान चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की 111वी जयंती 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार को पार्टी विधानसभा अध्यक्ष मदनगोपाल यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर लोहिया जी के संस्मरणो तथा उनके नीतियों एवं विचारों पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के विधानसभा के सभी पदाधिकारी तथा समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं से 2022 में समाजवादी सरकार बनाने की अपील की ।
सपा युवा नेता राकेश यादव ने डा.राम मनोहर लोहिया जी के नीतियों को बताया।समाज में फैल रही अराजकता, किसानों का उत्पीड़न, महिलाओं का उत्पीड़न चरमसीमा पर है, नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है। उक्त कार्यक्रम में अशोक यादव, मनोहर कुमार, विजय मौर्या, अरविंद यादव, सावर यादव, महातम गौड़,लल्लन, प्रभुदयाल चौरसिया, अदालती, विक्रम, रोहित, धर्मेंद्र, मुरली बाबा सहित तमाम समाजवादी साथी मौजूद रहे।