पीपीगंज थाने पे तैनाद हेड कांस्टेबल ने गरीब मजदूर को खुल्लम खुल्ला दिया भद्दी भद्दी गालियां और दिखाया वर्दी का हनक

पूर्वांचल केसरी समाचार

गोरखपुर: गोरखपुर के अंतर्गत थाना पीपीगंज  में तैनाद हेड कांस्टेबल हमीद खान ने एक गरीब मजदूर को खुले आम वर्दी को पहन कर खुल्लम खुल्ला गुंडागर्दी की तरह भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है जो सोशल मीडिया पे तीव्र गति से वायरल हो रहा है जिसको देख पुलिस अधिक्षक गोरखपुर ने तत्तकाल प्रभाव से  हेड कांस्टेबल हमीद खान को लाइन हाजिर कर दिया। एक तरफ सरकार गुंडा राज खत्म कर रही है दूसरी तरफ पीपीगंज थाने से एक हेड कांस्टेबल ने वर्दी पहने के एक छोटे मोटे गरीब व्यवसायिक को भद्दी भद्दी गालियां देके धमका रहा है