Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

वार्ड नं0 21 से रमावती देवी पत्नी राकेश यादव को मिला सपा से जिला पंचायत सदस्य का टिकट

महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 21 के तेज तर्रार सपा नेता रमावती पत्नी राकेश यादव का टिकट जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के द्वारा घोषणा कर दिया गया ऐसे में राकेश यादव ने तीव्र गति से क्षेत्र में चलना प्रारम्भ कर दिए है। ऐसे में टिकट फाइनल होते ही राकेश यादव के सहयोगी व साथी ने अग्रिम जीत के लिये बधाई दिया।