धानी:- धानी ब्लाक के अंतर्गत बरामपुर कुटी पर स्थिति रामजानकी मंदिर का शिलान्यास विधायक बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा किया गया जिसके संचालक चंदन मद्धेशिया ने किया । मंदिर के शिलान्यास में विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने एक लाख एक हजार का आर्थिक सहयोग करने के लिए कहे है जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब चौरासिया ने किए साथ मे अशोक भाई गुप्ता ने भी एक टाली मोरंग देने के लिए कहे है ।मौके पे अयोध्या साहनी, अजय मौर्य, छटठू सिंह, अमरेश सिंह, सुनील सिंह, लालजी जायसवाल, अकबाल अहमद, मारूफ खान, राजेश राजभर, सन्नी गौड़, डब्बू सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
विधायक ने ब्रह्मपुर कुटी रामजानकी मंदिर का किये शिलान्यास
