Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

धर्मेंन्द्र गुप्ता अन्य प्रत्याशी से भारी पड़ेंगे, गुलरिहा की जनता ने बताया

खेसरहा क्षेत्र के अंतर्गत गुलरिहा ग्राम सभा मे प्रधान पद के प्रत्याशी धर्मेन्द्र भाई गुप्ता अन्य प्रत्याशी से भारी पड़ेंगे । पूर्वाचल केसरी समाचार के सम्पादक अशोक कुमार गुप्ता ने स्वयं जाके जनता के बीच पूछ ताछ किया ऐसे में गुलरिहा की जनता ने बताया कि धर्मेन्द्र भाई गुप्ता गरीब परिवार का बेटा है और सर्व समाज का सम्मान करता है। इस वजह से गुलरिहा की जनता एक एक वोट कन्नी के चुनाव चिन्ह पे अधिक से अधिक संख्या मोहर मार के धर्मेन्द्र भाई गुप्ता को विजय कराएगी । साथ मे राजू, भोला, गणेश, मंगरु, बृजेश गुप्ता, स्वामीनाथ, सुधीर, जवाहिर, राम बहाल, महेश समेत भारी संख्या में वोट देके धर्मेन्द्र गुप्ता को विजय करने के लिए कहा है।।।