Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, September 25, 2023

सपा नेता राकेश यादव ने लगाया लगाया खंड विकास अधिकारी के ऊपर मतगणना में धांधली का आरोप, खंड विकास अधिकारी मनाने को तैयार नही।

विकास खण्ड बृजमनगंज से वार्ड नं 21 के जिला पंचायत प्रत्याशी व सपा नेता राकेश यादव का कहना है कि जब 6 फ़ीट के ऊपर से मतगणना होगा तो लोगो को दिखाई नही देगा जिससे धांधली का आसंका है जिसकी बात खण्ड विकास अधिकारी से अपनी बात सपा नेता राकेश यादव ने कहा कि नीचे वैलेड पेपर को गिना जाए जिससे सभी प्रत्याशी आसानी से देख सके जिससे मतगणना में धांधली न हो सके।मौके पे जितेन्द्र शर्मा , ब्रीजानन्द सिंह , विनोद जयसवाल , मदन गोपाल यादव , सोहित सहानी।