Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

उपजिलाधिकारी फरेंदा ने कहा *7 मई से आवश्यकतानुसार ही दुकानें खुलेंगी

उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देशानुसार कल दिनांक *7 मई दिन शुक्रवार से आवश्यकता की दुकानें *दवा-सर्जिकल* की दुकानें खुली रहेंगी तथा उद्योग में कार्य हेतु चलता रहेगा सब्जी,फल,अंडा,दूध व किराने की दुकान सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकान के बाहर 2 मीटर पर चुने का गोला बनाएं जिससे सामाजिक दूरी का पालन हो सके बिना मास्क व सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्ति को विक्रेता सामान उपलब्ध ना कराएं

शादी विवाह / अन्य मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन में मात्र 50 ब्यक्ति शामिल होगे, तथा सरकार द्वारा किये गये गाइड लाईन का अनुपालन किया जाय । सोशल डिस्टेशिग के साथ रहना,मास्क लगाना, सेनेटाईजर का प्रयोग करना जैसे कार्यो का अनुपालन किया जाय । दाह संस्कार/ अन्तेष्ठि में 20 ब्यक्ति की उपस्थिति की अनुमति होगी ।