महराजगंज- फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करहिया पुल के पास पिकप व आल्टो में जोरदार टक्कर एक की मौत तीन गंभीर रूप से हुएं घायल। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। आपको बता दें कि आज दिनांक 18/05/2021को दोपहर में लगभग में एक मारुति कार 800 UP 55 Q 2008 जो फरेंदा की तरफ से महराजगंज जा रही थी जिसमें 4 लोग सवार थे तथा पिकअप गाड़ी संख्या UP 56 AT 16 89 महराजगंज की तरफ से मदिरा लोड करके फरेंदा की तरफ आ रही थी अभी वह करहिया पुल महराजगंज रोड पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रही मारुति (800) को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मारुति के पचर्खे उड़ गए उसमें 4 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद रफीक ग्राम सोनवर बासी जिला सिद्धार्थ नगर की मौके पर ही मौत हो गई तथा मोहम्मद वसीम, जाहिद अली महेश पुत्र बचन तीन घायल हो गए और एक व्यक्ति साफ बच गया। घटना की सूचना पर फरेंदा कोतवाल गिरिजेश उपाध्याय मय फोर्स उपनिरीक्षक अविनाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी संजय द्विवेदी व उपनिरीक्षक राम किशुन उपनिरीक्षक विशाल सिंह कांस्टेबल शुसांत राय अरून यादव समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज चल रहा है।
