Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

क्षतिग्रस्त सड़को पर बने गड्ढे, में जमा गंदी नालियों का पानी

ब्लाक धानी – ग्राम पंचायत रामपुर के टोला बुनियादडीह शिव मंदिर से लेकर राधेश्याम के घर तक इन दिनों कीचड़ से सराबोर हो गया है।रामपुर से ढोढघाट  की तरफ जाने वाली सड़क जर्जर व गड्ढ़ा बना  सड़क लोगो का दावा यहाँ पर पूरी तरह से ध्वस्त होता दिख रहा है। सडक  दशक पूर्व  सड़क  की स्थिति बहुत खराब हो गई है निर्माण विभाग से निर्मित यह सड़क सड़क खस्ताहाल है। जो कठिनाईयों का सबक है। इन दिनों जरा सा बरसात होने से यह सड़क जैसे तालाब बन जाता है वही लोगों के घरों के गंदी नाली का पानी सड़क पर पसर जाता है। जो सड़क के गड्ढ़ों मे इक्ट्ठा होकर सड़कर बदबू व सडांध भी उठ रहा लोगों का जीना मुहाल कर देता है। बुनियादडीह सड़क पर यात्रा करना कठिनाई व जोखिम भरा है। लोग इस सड़क पर चलने से इस कदर डरते है कि कोई अनहोनी न हो जाय

शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट