Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

Maharajganj: तीन दिन से लापता गल्ले व्यवसाई…अब तक नहीं चला पता।

महराजगंज/कोल्हुई: कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़गो टोला नौड़ीहवा का है मामला, गल्ला व्यवसाई बीरेंद्र राय का लोकेशन तीन दिन से न मिलने से उनके स्वजनों शुभचिंतकों का रोल रो कर बुरा हाल है। मंगलवार शाम पांच बजे के बाद उनका नंबर बंद होने के बाद सर्बिंलांस पर कोई लोकेशन न मिलने से तमाम तरह की शंकाएं पैदा हो रही है। गोरखपुर के एक कस्बे सरदारनगर में उनका लोकेशन मिला उसके बाद मोबाईल स्वीच आफ हो गया। वह गोरखपुर पैसा निकालने के लिए गए थे। हालांकि कोल्हुई पुलिस ने उनके भाई सुरेन्द्र राय की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करने के साथ जांच भी तेज कर दी है और सारे परिचित और नातेदार खोज में लगे हैं। फिर भी सुराग हाथ नहीं लगा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया है और बीरेंद्र राय के नंबर को सर्बिंलांस पर लगा दिया है और कई जांच टीम लगाई गई है।