धानी क्षेत्र में प्रधान और सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण

संवाददाता शैलेन्र्द गुप्ता

धानी ब्लाक ग्राम सभा रामपुर मे प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढ़ोढघाट चौराहा पर प्रधान व सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण जिसमें मुख्य रूप से प्रधान हरिराम यादव व प्रधान प्रतानिधि दिनेश यादव दुर्गेश कुमार व रोजगार सेवक मुनिराम यादव व सुनिल गुप्ता समस्त सदस्य लोग मौजूद रहें