Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

धानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा कानापार में मकान ढहने से चार घायल

महराजगंज ब्लॉक धानी के ग्राम सभा कानापार में लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान गिर कर ध्वस्त हो गया। मकान ढहने से चार लोग घायल भी हो गए । घटना की सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा पहुंच कर परिवार को ढाढस बधाते हुए प्रशासन से आपदा सहायता राशि के रूप में हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यनारायण पासवान के परिवार अपने मकान में सो रहे थे। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से पुराना मकान गिर गया । जिसमें परिवार के चार लोग गिरजेश पासवान, ईमरती देवी, सत्यनरायण पासवान को चोट भी लगा ।