Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

कार व टेम्पू में भिडंत कई घायल,

जनपद महराजगंज में हर रोज हो रहे सड़क हादसे चिंता का बड़ा सबब बनते जा रहे हैं। फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाईपास पर शनिवार दोपहर एक कार और टेंपो की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादेतस में टेंपो में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया। घायलों में कमलावती,  अजय उम्र डेढ़ वर्ष निवासी कटाईकोट मदरहना थाना पुरंदरपुर, अंकित निवासी महदेवा मिश्रौलिया, विजयभान सेखुआनी नौतनवा शामिल है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने कहा कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।