नई दिल्ली : ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को ‘मैडम चीफ मिनिस्टर (Madam Chief Minister)’ के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से उनके खिलाफ हिंसक धमकियों से भरी मुहीम चल रही है. कथित तौर पर अखिल भारतीय भीम सेना का खुद को संस्थापक बताने वाला शख्स लगातार ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और उनकी फिल्म के प्रति नफरत और हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगातार वीडियो बना रहा है और अपलोड कर रहा है. इतना ही नहीं, कथित नेता ने खुले तौर पर ऋचा चड्डा मौत की धमकी भी दी है और अब कहा है कि वह ऋचा चड्ढा की जीभ काट देना चाहता है और ऐसा करने वाले को ईनाम देगा.
Madam Chief Minister: ऋचा चड्ढा को ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के लिए मिली धमकी, एक्ट्रेस बोलीं- हम नहीं डरते…
