Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

नहर के किनारे आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Maharajganj: महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। युवक की लाश सुबह नहर के किनारे आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती मिली। पेड़ पर शव देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कोठीभार थाना अंतर्गत कोलहुआ निवासी मधु मल्लाह (19) वर्ष पुत्र राजू मल्लाह  सुबह युवक की लाश कोल्हुआ गांव के नहर किनारे आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती मिली। खेत की ओर गए गांव के लोग पेड़ पर शव देख अवाक रह गए। युवक के आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी परिजनों को हुई तो रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया की दिमागी  हालत ठीक नहीं था  इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धनवीर सिंह का कहना है की युवक की लाश आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकती मिली। जिसकों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही हैं।