धानी– थाना बृजमनगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बैसार, टोला बकतावलपुर निवासिनी पुष्पा यादव पत्नी स्व0 लोरिक के मोबाइल पे कई नंबरो से फोन करके धमकी दी जा रही है कि तुम्हे जान से मार देंगे। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष बृजमनगंज को दी गयी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला संज्ञान में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
अज्ञात व्यक्ति ने महिला के फोन पे दी , जान से मारने की धमकी।
