Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

मजदुरो को मजदूरी न मिलने से उसका थाने में दी तहरीर, थाना प्रभारी नही किये कोई कार्यवाही

उसका उसका थाना के अंतर्गत ग्राम सभा उटिया के टोला बुचहा के सनाउल्लाह ने कई मजदुरो को लेके अन्य प्रदेश में तीन माह तक मजदूरी करा लिया लेकिन उन्हें उतना ही पैसा दिया जिससे केवल जीवकोपार्जन कर सके लेकिन शेष मजदूरी देने के लिए सनाउल्लाह ने कहा घर चलो मैं वहां सबको मजदूरी दे दूंगा। लेकिन सनाउल्लाह ने किसी को मजदूरी नही दिया। ऐसे में मलालु, समेत 6 अन्य लोगो ने उसका थाने में तहरीर दिया लेकिन उसका थाने में मजदुरो को न्याय नही मिला । मजदूरो का कहना है कि हम बहुत गरीब है हम सब भूखमरी के कगार पे है यदि तीन महीने का मजदूरी मिल जाता तो शायद हम परिवार वालो का भी जीवकोपार्जन हो सकता।

तहरीर की कापी