उसका थाने से न्याय न मिलने से गरीब मजदूर को हुआ हार्ड टैक।

सिद्धार्थ नगर– थाना उसका के अंतर्गत सेमरहना ग्राम सभा के टोला दुर्गाजोत मलालु कन्नौजिया नाम का एक मजदूर व्यक्ति है जो विगत कुछ माह पहले उटिया के निवासी सनाउल्लाह ने अपने गांव के आस पास से मजदूरी करने के लिये अन्य प्रदेश में लियवा के गया था । सनाउल्लाह मजदुरो को उतना ही पैसा देता था जितने में मजदूर अपना जीवकोपार्जन कर सके ऐसे में सनाउल्लाह सेठ ने कहा घर चलो हम पैसा देंगे मालिक ने मजदुरो को आज कल का झांसा देने लगा । ऐसे में मलालु ने उसका थाना पे तहरीर दिया तो सुलह नामा में लिखित दिया कि एक हप्ते के अंदर दे देंगे। लेकिन उसका थाने की पुलिस सनाउल्लाह से मिली थी जिसके कारण मलालु को पैसा नही मिला। जब मलालु को पैसा नही तो उसे हार्डटैक हो गया। जिनका इलाज जेजे हॉस्पिटल नौगढ में चल रहा है।