फरेन्दा ब्लाक के फर्जी पत्रकार, पत्रकार अपने को बता कर राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला प्रभारी को दी जान से मारने की धमकी ,विनय कुमार गुप्ता पुत्र श्री पलटन राम गुप्ता ग्राम बाजार डी टोला धुसिया फरेंदा कोतवाली को दिनांक 28/ 11/2021 को समय 6:30 बजे शाम को अपनी दुकान पर थे तभी ग्राम सभा के प्रवीण साहनी पुत्र सुखी सहानी आ गया और सारे दुकानदारों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा प्रार्थी के द्वारा पूछे जाने पर बोला कि अगर यहां किसी को बैठ आओगे तो प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां इसी पर देते हुए जान से मारने की धमकियां भी दी और कहने लगा कि तुम हमारा कुछ भी नहीं उखाड़ सकते यह एक मन बढ़ एवं दारु बाज व्यक्ति है जो हमेशा दारू के नशे में रहता है इसकी सूचना मौके पर फरेंदा कोतवाली को दिया गया लेकिन इसकी कोई अभी तक कार्रवाई नहीं हुई अमित कुमार राय उप निरीक्षक दरोगा को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है लेकिन अमित कुमार राय दरोगा ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और विपक्षी पार्टी को पूरा वरीयता दे दी प्रार्थी के जान के लिए खतरा है अगर इसकी नहीं कार्रवाई हुई तो प्रार्थी पर कभी भी घटना घटित हो सकता है आखिर काल में अमित कुमार दरोगा विपक्षी पार्टी को वरीयता दे रही है क्या यह बात सीओ साहब स्पेक्टर के संज्ञान में नहीं है ऐसे दरोगा को थाने पर रहना ही बड़ी शर्मनाक बात है आखिर दरोगा कौन सा रहस्य ऐसा रखा है जो विपक्षी का साथ दे रहा है
फर्जी पत्रकार पत्रकार अपने को बता कर राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला प्रभारी को दी जान से मारने की धमकी
