Latest / Breaking
Latest / Breaking
Friday, March 29, 2024

युवक/महिला मंगल दल ने निकाला कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता रैली

  • महराजगंज – धानी ब्लॉक के ग्राम सभा कानापार में युवक /महिला मंगल दल के अध्यक्ष राजीव सैनी के नेतृत्व में कोविड 19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर धानी बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरण किए गए। राजीव सैनी ने बताया कि बढ़ती हुई बीमारियों को देखते हुए हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और अपने आसपास स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। युवक महिला मंगल दल के अध्यक्ष राजीव सैनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी मास्क का प्रयोग व हाथ की स्वच्छता आवश्यक है। । इसके मद्देनजर हम सब को सतर्कता बरतने की जरूरत है। हम सब को आगे आकर अपना व अपने परिवार का टीका समय से लगवा लेना चाहिए। समाजसेवी पूर्व प्रधान गोपाल जी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है। इसका नया संस्करण बड़ी संख्या में आम जन को प्रभावित कर सकता है। लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नही है। केवल हमें सावधानी अपनानी चाहिए। भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। किसी से निर्धारित दूरी बनाकर सम्पर्क करना चाहिए। समय से टीकारण इसका स्थाई समाधान है।
  • इस अवसर पर शनि अग्रहरी,अरुण पासवान,गौरव, जनार्दन, तमन्ना, खुशी, प्राची, पलक, कुश, गरिमा, काव्या आदि लोग मौजूद रहे।