Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

बार्डर लायर्स राज्य मानवाधिकार प्रमुख महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की संगठन के पद पर आज महराजगंज जिले के इन्दावती को नियुक्त किया गया

महराजगंजBorder Lawyers संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने आज एक बाजारडीह जनपद महाराजगंज के निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश वरिष्ठ महासचिव की पत्नी इंद्रावती गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने स्वभाव और बिचार को देखते हुई उन्होंने बार्डर लायर्स राज्य मानवाधिकार प्रमुख महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश संगठन के पद पर बनाया गया और उन्होंने कहा की हम गरीबों असहाय की सहायता करेंगे और महिलाओं पर जो प्रति दीन अत्याचार हो रहा है उसको हम सब महिला मिल कर खत्म करेगे भ्रष्टाचार को खत्म करेगे और अपनी सच्चाई से और ईमानदारी से हम काम करेंगे
संगठन का राज्य मानवाधिकार प्रमुख महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया है बताते चलें कि संगठन मानवाधिकार के हनन के रोकने के प्रयास में कार्य करता है और यह विशुद्ध रूप से स्वयंसेवी संस्था है संगठन अपने सदस्य और पदाधिकारियों के माध्यम से देश और समाज की सेवा करता है इंद्रावती गुप्ता के गर्व को देखते हुए उनके पति कृष्ण कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश वरिष्ठ महासचिव ने अपने पत्नी की बातों और बिचारो से बहुत खुश हुए कहा कि आज एक नारी ने अपनी शक्ति को दिखाया और कहे कि अगर ऐसे नारी जागरूक होगी तो महिलाओं पर अत्याचार खत्म हो सकता है और संगठन के पदाधिकारी होने से और इनकी बातो से सहमत होकर बधाई दी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने तथा महामंत्री सत्य प्रकाश तिवारी एडवोकेट और राष्ट्रीय मानवअधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के प्रदेश अध्यक्ष रमन वर्मा जी ने ,महमूद आलम, आशीष मिश्रा, रमेश कुमार यादव, राकेश चौधरी, बिट्टू जायसवाल, संदीप सिंह, अफरोज अहमद, अनवर अली अन्य लोग मिलकर बधाई दिए