Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

महराजगंज जिले के युवा कवि शिवसागर “सहर” ने अपनी कविताओं से जिले में ही नही अपितु पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

महराजगंज जिले के युवा कवि शिवसागर “सहर” ने अपनी कविताओं से जिले में ही नही अपितु पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

युवा कवि शिवसागर”सहर” ने अभी तक पत्र एवं पत्रिकाओं में ही नही अपितु रेडियो , टेलीविजन आदि के माध्यम से अपनी कविता पाठ कर चुके हैं।

इसके लिए इन्होंने महराजगंज के अलावा कई विभिन्न बड़े शहरों में ही नही अपितु विदेश में कई बड़े कवि सम्मेलनों एवं मुशायरों में भी काव्यपाठ कर चुके हैं।
एवं कई दर्जनों सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं।

जिसमें इनको राष्ट्रीय गौरव सम्मान, फिराक गोरखपुरी सम्मान तथा पूर्वांचल साहित्य सम्मान आदि से नवाजा जा चुका है।

पिछले दिनों 29 दिसम्बर को नगर पालिका सिद्धार्थनगर के स्थापना दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में श्री शक्ति जायसवाल जी द्वारा सम्मानित किए गए।

तथा 2 जनवरी को युवा शायर अजीत इलाहाबादी जी द्वारा मेंहदावल में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में शिवसागर सहर जी ने बेहतरीन काव्यपाठ कर दर्शकों का मन मोह लिया।
तथा शिवसागर सहर जी अंत में साल से सम्मानित भी किया गया।

शिवसागर सहर जी पेशे से एक शिक्षक भी हैं जो बेसिक शिक्षा विभाग में वर्तमान में सिद्धार्थनगर में कार्यरत हैं।

ये ग्राम- करमहा , टोला-सोनाड़ीह , ब्लॉक- धानी महराजगंज के स्थायी निवासी हैं।

कवि एवं शायर शिवसागर सहर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता एवं गुरुजनों को देते हैं ।
जिनके आशीर्वाद से ही ये सब संभव हो पाया है।