बृजमनगंज– बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत लेहड़ा स्टेशन के पास स्थिति एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया । प्रबन्धक पंकज कुमार यादव का कहना है 206 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया और बच्चो को दिशानिर्देश दिया गया कि कोरोना जैसे भीषण महामारी चल रहा है । जिससे दो गज दूरी बना के रहे और सदैव मास्क का प्रयोग करे और विभिन्न परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए घर पे स्वयाध्यय करे।
एन0एन0 पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को लगा वैक्सीन
