भविष्य में बिना परमिशन के कोई रोड जाम कर अपनी बात मनवाने पर होगा मुकदमा दर्ज

गोरखपुर/महराजगंज अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने विगत माह गोरखपुर के थाना चौरी चौरा में रोड जाम व पथराव करने की घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी जनपदों के थानों को निर्देशित किया है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अगर किसी कारण से रोड जाम करता है अथवा लोगों को अपनी मांग को मनवाने के लिए भीड़ एकत्रित करके किसी भी रास्ते को अवरुद्ध करता है तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए तथा अगर किसी भी संपत्ति को क्षति पहुंचती है तो उसका आंकलन करके संबंधित व्यक्ति से वसूल की जाए अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह सक्षम अधिकारियों से मिलकर उसका समाधान करा सकता है परंतु किसी भी स्थिति में अपनी मांगों को मनवाने के लिए रोड जाम करने पर कठोर कार्यवाही की जाए।उक्त जानकारी फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ने दी।