महराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी में ऊपर से गुजर रहा जर्जर विद्युत तार टूट कर लगभग एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई है । फसल खाक होने से कई किसानों के सपने भी जल गये । गनीमत ये रही कि समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया , जिससे एक बड़ा हादसा और बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया । जानकारी के मुताबिक इस घटना में 6 किसानों की एक एकड़ में फैली गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी है । लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और कहा कि पोल में लगे तार जर्जर हो गए थे फिर भी विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है । अगर अब भी विभाग नही चेता तो बहुत बड़ी समस्या आ सकती है । घटना के बाद मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल आशीष सिंहने किसानों के नुकसान की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दिया है ।
महराजगंज : कोल्हुई क्षेत्र में गिरा हाई वोल्टेज विद्युत तार , कई किसानों पर टूटा कहर , एक एकड़ गेहूं की फसल खाक
