धानी ब्लाक के अंतर्गत कई लोगो का राशन कार्ड सूची से बाहर हो जाने से ग्रामीणों में रोष है ऐसे में जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने सप्लाई इंस्पेक्टर फरेंदा से मिल के कहा कि जितने पात्र लोगो का नाम आप आफिस से राशन कार्ड के सूची से हटाया गया उसको पुनः फीड किया जाय अन्यथा आप का मनमानी नही चलेगा। और सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच कर, पाए जाने वाले लोगो का सूची में समाहित किया जाएगा।
जब तक जिला पंचायत का प्रतिनिधित्व करूंगा तब के मनमानी नही चलेगी सप्लाई इंस्पेक्टर साहब ! राहुल शर्मा
