Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, December 04, 2023

कानापार में महराजगंज पहल का किया गया आयोजन जिसके मुख्य अतिथि रहे फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी

महराजगंज जिले के धानी बाजार विकास खण्ड के ग्राम सभा कानापार में महराजगंज पहल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वयं सहायता समूह, वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी काउंटर लगाया गया।  इस अवसर पर राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, आवास, पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया। इस अवसर पर फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने मेरा तालाब मेरी आजीविका के तहत एक तालाब का उद्घाटन किया। विधायक ने महराजगंज पहल के बारे में चर्चा करते हुए कहा की इसका उद्देश्य है कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे इसके लिए प्रशासन आप तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। इसका आप लोग लाभ लें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी हरिश्चंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान संजय सहानी, जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा , राजन शुक्ला, विजय मिश्रा, हनुमान प्रसाद सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।