हाई कोर्ट ने विद्यालय निरीक्षक महराजगंज को किया आदेश, पं0 ज0ने0इ0 का0बरगाहपुर में अकबाल अहमद को पुनः बनाया जाय प्रधानाचार्य ।

महराजगंज:- धानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बरगाहपुर मे पं0 जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में काफी दिनों से विवाद चल रहा था ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बिना जांच प्रताल के ही प्रधानाचार्य पद से अकबाल अहमद को कार्य भर से हटा दिया गया था ऐसे में अकबाल अहमद ने हाई कोर्ट इलाहाबाद का सहारा लिया जिसमे मा0 उच्च न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश किया कि पूर्व की तरह अकबाल को प्रधानाचार्य रहने दिया जाय और प्रति माह नियमित रूप से वेतन दिया जाय। उपरोक्त संबंध में अक़वाल अहमद से बात हुई तो अकबाल अहमद ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबन्धक को सुपुर्त कर दिया गया जिसमे प्रबन्धक ने मनमानी तरीके से मा0 उच्च न्यायालय का अवहेलना कर रहे है। और अभी तक अकबाल अहमद को प्रधानाचार्य का कार्य भार नही दिया।