कुछ स्कूल के प्रबन्धक कर रहे है दबंगई, भीषण गर्मी के अवकाश की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ

महराजगंज :- धानी व बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत गति कुछ प्राइवेट स्कूल के संचालक/ प्रबन्धक धड़लल्ले से स्कूल चला रहे है । जब कि शासनादेश है कि 19 मई से ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा। जो निर्धारित समय 16 जून से खुलेगा।लेकिन कुछ दबंग प्रबंधक है जो स्कूल संचालित किए है और शासनादेश का उलंघन है। जब कि भीषण गर्मी है जिसके वजह से बच्चे व अभिभावक असन्तुष्ट है