Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, September 26, 2023

खलिहान की जमीन पर जबरन किया जा रहा कब्जा पुरन्दरपुर पुलिस मौन

आनन्दनगर महराजगंज । फरेन्दा तहसील क्षेत्र के ग्राम बढ़या में खलिहान की जमीन गाटा संख्या 180 की खाली भूमि राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम से दर्ज है। जिसको गांव के इन्द्रमन , राहुल किशोर आदि लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है । जिसको लेकर रमेश कुमार यादव पुत्र स्व उमाशंकर ने उपजिलाधिकारी फरेदा दिनेश कुमार मिश्र को शिकायती पत्र देकर बताया कि मना करने पर उक्त लोगों द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दैनिक आज समाचार पत्र के रमेश कुमार ने इस परिपेक्ष्य में थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि थानाध्यक्ष द्वारा रमेश कुमार यादव पुत्र स्व उमाशंकर को बंद करने की धमकी भी दी गई। जिससे आहत होकर रमेश कुमार यादव ने उपजिलाधिकारी फरेदा दिनेश कुमार मिश्र को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की जिसको गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी फरेंदा ने तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा व थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर को निर्देशित किया है कि जांच कर कार्रवाई करे , लेकिन आज तक उक्त जमीन पर दबंगों द्वारा किए जा रहे जबरन कब्जा को रोकना जिम्मेदारो ने मुनासिब नहीं समझा जिससे लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जिससे शिकायत कर्ता आहत व मर्माहत है।