सिद्धार्थनगर:- जोगिया क्षेत्र के अंतर्गत धोबहा चौराहे स्थिति श्रीमती धनराजी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज बिना मान्यता के स्कूल संचालित चल रहा है , वोही इस समय शासनादेश है कि 19 मई से 15 जून 2022 तक स्कूल ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा, लेकिन फर्जी कोचिंग के बहाने 200 से अधिक बच्चों को लेके धड़ल्ले से स्कूल संचालित किए है, जिसकी जानकारी पूर्वांचल केसरी न्यूज़ हेड अशोक कुमार गुप्ता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी । और
जोगिया क्षेत्र के धोबहा चौराहे पर स्थिति श्रीमती धनराजी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज मनमानी तरीके से ग्रीष्म कालीन अवकाश में भी चला रहे गैर मान्यता स्कूल, प्रशासन मौन!
