Latest / Breaking
Latest / Breaking
Sunday, March 17, 2024

आखिर कब तक लटकता रहेगा समुदायिक शौचालय में ताला -सचिव व प्रधान मौन

विकास खण्ड बृजमनगंज के सा. शौचालय में लटक रहा ताला फिर भी समूह को हो रहा भुगतान

विकास खण्ड बृजमनगंज के इलाहाबास में लाखों रुपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालयों में ताला लटक रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की मुश्किलों को आसान बनाने के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर बनाए गए इस शौचालयों का लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है। इन्हें प्रयोग में लाने में सबसे बड़ी बाधा साफ-सफाई को लेकर आ रही है। शौचालयों के रख-रखाव का जिम्मा समूहों को सौंप तो दिया गया लेकिन इसकी सही तरह से मानिटरिग नहीं हो रही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप पटेल के अनुसार शौचालय की देखभाल पूर्व प्रधान की पत्नी द्वारा किया जा रहा है जो कभी समय से नहीं खोलती है आये दिन ताला लटका रहता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिम्मेदारों की मेहरबानी से समूह को भुगतान भी कर दिया जाता है जो बहुत बड़ा प्रश्न है। जब हमारे संवाददाता इनकी शिकायत पर समुदाय शौचालय पर पहुंचे तो वहां ताला लटकता पाया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप पटेल, सुग्रीम गौड़, प्रयाग,मोहित विनोद पटेल, मक्खन, त्रिभुवन पटेल, सुमई प्रसाद व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे