Latest / Breaking
Latest / Breaking
Tuesday, March 19, 2024

टैक्सी स्टैंड व सब्जी मंडी के लिए भूमि चिंन्हित कर किया सीमांकन एसडीएम फरेंदा

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय पर आज दोपहर एक बजे ईओ अवध प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ठेले रेडी सब्जी वालों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा व ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल मौजूद रहे।बैठक में आये हुए छोटे ब्यापारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सरकार ब्यापारियों के हित में निरंतर प्रयास कर रही है ।यदि सड़क के किनारे ठेला रेडी सब्जी लगाने वाले एक निश्चित जगह पर अपनी दुकान लगाये तो इससे लोगों का ब्यापार भी बढेगा साथ ही कस्बे मे भीड़ एवं जाम की समस्या कम होगा । बृजमनगंज कस्बे के विकास को लेकर मौजूद ब्यापारियो ने सहमति जताई।महराजगंज जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार के आदेश पर एसडीएम एवं ईओ द्वारा नगर पंचायत की खाली भूमि का मुआयना किया गया एवं भूमि को चिंन्हित कर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगाया गया।शाहाबाद के कलवारगढ रोड की नगर पंचायत भूमि को सब्जी मंडी के लिए चिंन्हित कर बोर्ड लगाया गया ।उन्होंने कहा कि जल्द ही ठेला रेडी सब्जी के दुकानदारो को सूचना सब्जी मंडी में दुकान लगाने के लिए दे दी जायेगी।
।इसी क्रम में फरेंदा रोड पर स्थित गन्ना समिति के सामने पडा खाली नगर पंचायत की भूमि को टैक्सी स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि टैक्सी स्टैंड का निर्माण हो जाने से कस्बे में भीड़ एवं जाम से लोगों को मिलेगी एवं लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।इसी क्रम में रामलीला पडाव की खाली भूमि व कापरेटिव बैंक की खाली भूमि पर दो पहिया वाहनों के लिए स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया ।दोपहिया वाहनों के स्टैंड बनने से बैंको पर प्रतिदिन गाडियों की जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा कस्बे में आने वाले ग्राहक अपना वाहन स्टैंड मे पार्किंग करेंगे।इससे कस्बे में प्रदुषण भी कम होगा एवं कस्बा भी सुंदर दिखाई देगा।इस दौरान एसडीएम दिनेश मिश्रा,ईओ अवध प्रकाश सिंह,लेखपाल अमरेश,ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल,मंत्री गौरव जायसवाल उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल,प्रिंस भारती,सत्य प्रकाश जायसवाल,मनोज जायसवाल,राजेंद्र जायसवाल,छोटई,पप्पू जायसवाल,बबलू गुप्ता, साकिर अली सहित काफी संख्या में ठेला एवं सब्जी ब्यवसायी मौजूद रहे।