Latest / Breaking
Latest / Breaking
Monday, November 27, 2023

SBI बैंक नौसागर के आप पास सड़क पे काफी अतिक्रमण होने से राहगीरों को आने जाने में पड़ रही समस्याएं।

महराजगंज– धानी ब्लाक के अंतर्गत नौसागर बंगला चौराहा पर स्थिति SBI बैंक वाले सड़क पर काफी अतिक्रमण है जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी असुविधा होने लगती है । जब बैंक खुलता है तो खाताधारक लोग सड़क पर अपनी वाहन खड़ा कर देते है। जो सड़क जाम हो जाता और लोगो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि अतिक्रमण को हटाया जाए, उपरोक्त संबंधित बात SDM फरेंदा को अशोक कुमार गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया तो SDM फरेन्द्दा ने बताया कि जांच कर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।